प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- फौजी विवेक सिंह की हत्या मामले में करछना पुलिस ने बुधवार को एक और आरोपी राजेश्वर यादव उर्फ काली यादव को गिरफ्तार किया। हत्याकांड में सभी सातों नामजद आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। धरवारा निवासी सेना के जवान 28 वर्षीय विवेक सिंह की 29 नवंबर की देर रात धरवारा मोड़ के पास बारात से लौट रहे स्कॉर्पियो सवार युवकों ने ओवरटेक को लेकर विवाद के बाद जानलेवा हमला कर दिया था। घायल विवेक सिंह की एक दिसंबर को आर्मी हॉस्पिटल लखनऊ में मौत हो गई थी। करछना पुलिस हत्या के आरोप में मिर्जापुर में तैनात दीवान राजकमल पांडेय, अधिवक्ता दिनेश कुमार यादव, सैन्यकर्मी राजीव कुमार ठाकुर और राजू अग्रहरि, भाईलाल यादव और गगन तिवारी उर्फ आशीष तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। जबकि, सातवें आरोपी राजेश्वर यादव उर्फ काली यादव को बुधवार को औद्योगिक क...