बागेश्वर, दिसम्बर 15 -- भद्रकाली महोत्सव का दूसरा दिन फौजी ललित मोहन जोशी के नाम रहा। उन्होंने तीन घंटे तक दर्शकों को बांधे रखा। उनकी फरमाइश पर टक-टका टक कमला बाटुली लगैये गीत जैसे ही सुनाया दर्शक भी उनके साथ झूमने लगे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने कहा कि महोत्सव नई पीढ़ी को अपनी परंपरा से जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। इसके संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। राजकीय इंटर कॉलेज सानिउडियार में आयोजित महोत्सव में सोमवार को जिपं अध्यक्ष आर्या ने कहा कि इस तरह के आयोजन स्थानीय कलाकारों को बेहतर मंच देने का काम करते हैं। ललित मोहन जोशी जैसे बड़े कलाकार इस मंच में पहुंचे हैं, इसका लाभ क्षेत्र के उभरते कलाकारों को भी मिलेगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, पूर्व व विधायक शेर सिंह गड़िया ने भी विचार रखे। इ...