पीलीभीत, अप्रैल 27 -- बीसलपुर। लद्दाख में फौजी बताकर 20 हजार रुपये की ठगी किये जाने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुरैनिया रामगुलाम निवासी अरुण कुमार ने कोर्ट में दिये प्रार्थना पत्र में कहा कि 25 अगस्त 2024 को एक अज्ञात फोन काल आई जिस पर कहा गया कि मैं फौजी हूं और लेह लद्दाख से बोल रहा हूं। सहायता की आवश्यकता है मेरे खाते में 20 हजार रुपये भेज दो। तभी अरुण ने 20 हजार रुपये खाते में भेज दिये। इसके बाद खाते से 2 लाख 18 हजार रुपये और निकलवा लिये। जब उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गयी है। तब वह थाने गया लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फोन के आधार पर बीसलपुर के सूरज, अंजली देवी, दिनेश कुमार व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्त...