प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- मानिकपुर। थाना क्षेत्र के करेंटी गांव निवासी शिमला में सेना में तैनात जवान शिव शंकर निर्मल अवकाश पर घर आया था। 30 जुलाई की सुबह वह खेत गया तो वहां रंजिश में उसपर जानलेवा हमला कर दिया गया। मामले में फौजी के पिता बुद्ध प्रकाश निर्मल की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की थी। उसी मामले में नामजद एक बाल अपचारी को दरोगा राम नारायण सिंह ने पुलिस टीम के साथ सोमवार को करेंटी मोड़ के पास से पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...