मैनपुरी, अप्रैल 24 -- नोएडा की प्राइवेट कंपनी में प्रोडक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत युवती ने युवक पर दो वर्ष तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि युवक के साथ उसकी शादी तय हुई थी परंतु बीच में युवक की बीएसएफ में नौकरी लग गई और उसके परिजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। अतिरिक्त दहेज न मिलता देख युवक की शादी अन्य युवती के साथ रोक दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कस्बा के एक गांव निवासी युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि वह नोएडा की एक कंपनी में प्रोडक्शन इंजीनियर पद पर कार्यरत है। उसके पिता ने उसकी शादी फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद स्थित मोहल्ला यदुवंश नगर निवासी अर्जुन उर्फ भोला पुत्र मनीराम के साथ तय की थी। शादी तय होने के बाद अर्जुन...