बरेली, नवम्बर 9 -- फौजी ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया और अपने भाइयों के साथ करीब चार लाख रुपये नकद और सामान के रूप में हड़प लिए। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपियों ने इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में थाना बारादरी में फौजी और उसके दो भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बारादरी क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में बस में यात्रा के दौरान उसका परिचय मथुरा में थाना शेरगढ़ के गांव पीरपुर भंगा निवासी देशराज से हुआ। देशराज ने खुद को फौजी बताया और उनके घर आने-जाने लगा। देशराज जब भी छुट्टी पर घर आता तो उनके घर भी आता और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। उनके माता-पिता ने देशराज के घर जाकर भी उसके भाई सोनी व रजपुरिया से रिश्ता तय किया। इस बीच उसके भाईयों ने नकद और सामान के रूप म...