जौनपुर, अप्रैल 16 -- जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के इटहरा पूरवा निवासी फौजी सौरभ यादव की ह्दयाघात के चलते रविवार को मौत हो गयी थी। रविवार को बटालियन के लोग शव लेकर घर पहुंचे। इससे पहले हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ो की संख्या में युवा सड़क पर उतर आए। सिकरारा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। मांग करने लगे कि शहीद का दर्जा दिया जाय। साथ ही इस बात से भी युवा नाराज थे कि फौजी का शव एम्बुलेंस से लाया गया। सेना के वाहन से क्यों नहीं लाया गया। इस दौरान रिटायर फौजी और परिवार वालों ने जाम कर रहे लोगों को समझाते हुए जाम समाप्त कराया। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव पर सैकड़ो की संख्या में हर किसी ने फूल अर्पित किए। बता दे कि मौजूदा समय में सौरभ की तैनात एएमसी 356 बटालियन में अरूणांचल प्रदेश में तैनाती थी। अचानक दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गयी। घर पहुंचे...