सहारनपुर, अप्रैल 12 -- गांव मुंडीखेड़ी में फौजी विक्रांत ऐलानिया कत्ल के मामले में पुलिस नामजद आरोपी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल सैनिक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सैनिक तीन गोली लगी थी। दो गोली उसके सीने में लगी थी, जबकि तीसरी गोली खाल में अटक गई। गुरुवार सुबह गांव मुंडीखेड़ी में फौजी विक्रांत पुत्र रविंद्र की हत्या से सनसनी फैल गई थी। फौजी का गोली लगा शव घर के निकट चकरोड़ पर पड़ा मिला था। फौजी अपने चाचा के बेटे की हत्या में मुख्य गवाह था, जो छुट्टी लेकर गवाही देने आया हुआ था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के रहने वाले देवेंद्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। क्योंकि देवेंद्र विक्रांत के चाचा के बेटे रजत की हत्या...