मुरादाबाद, जून 12 -- डिलारी थाना क्षेत्र के फौजी ने नगर निवासी युवक को प्लॉट खरीदने के लिए ऑनलाइन 12 लाख रुपया दिया। फौजी को ना तो प्लाट की रजिस्ट्री कराई गई और ना ही पैसा वापस किया गया। इसी बीच बिजनौर पुलिस ने ऑनलाइन 2 करोड रुपए की ठगी करने के आरोपी को जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस को सेना के अफसरों के मिले आदेश से हलचल मच गई। डिलारी निवासी मोहम्मद अकलीम सेना का जवान है। उसने नगर के नागलिया रोड निवासी युवक को प्लॉट खरीदने के लिए ऑनलाइन 12 लाख रुपया दिया। अधिकांश ट्रांजैक्शन युवक की पत्नी के बैंक खाते में किया गया। इसी बीच बिजनौर पुलिस ने इस युवक को ऑनलाइन दो करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फौजी ने सेना के उच्चाधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी,तो सेना के उच्चाधिकारियों ने एसएसपी से कार्रवाई करने के लिए कहा। क...