मैनपुरी, अप्रैल 22 -- एक फौजी के मकान को विपक्षियों द्वारा ट्रैक्टर से तोड़फोड़ कर धराशायी कर दिया गया। नगला सड़क मौजा सुगांव निवासी रामकिशन फौजी पुत्र सरनाम सिंह ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह अपनी निजी भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे है। जब कुछ लोगों ने मकान बनाने से रोका तो पूरे मामले की जांच कराए जाने पर जगह ग्रामसभा की नहीं पाई तो उसने प्रशासन के निर्देश पर अपने मकान का निर्माण कार्य दुबारा शुरू कर दिया। जब उसका मकान लगभग बनकर पूरा हो गया और उसने शटरिंग डालने का काम शुरू कर दिया। बीती 21 अप्रैल को गांव के ही लगभग दो दर्जन लोगों ने उसके मकान को घेर लिया और ट्रैक्टर लगाकर उसके मकान को धराशायी कर दिया। थाना एलाऊ पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मकान तोड़ देने से उसे 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड...