बलिया, दिसम्बर 14 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के टेंगरही गांव में चोरों ने एक फौजी के बंद मकान से चोर कीमती सामान समेट ले गये। एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। टेंगरी निवासी रामचंद्र वर्मा नौ सेना में तैनात हैं तथा परिवार के साथ बाहर रहते हैं। कुछ दिनों पहले उनके बंद मकान में घुसे चोर आभूषण और अन्य घरेलू सामान लेकर चले गये। इसी बीच गांव के लोगों ने एक युवक को मकान के अंदर से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फौजी का कहना है कि इसकी जानकारी कई दिनों बाद हुई तो रिस्तेदारों को भेजा गया। उन्होंने फोटो और वीडियों भेजा जिसके बाद चोरी की पुष्टि हो सकी। उनका कहना है कि मेरे मकान मे...