पूर्णिया, अक्टूबर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पर्व- त्योहारों में शहर के बंद घर को चोरों ने एक बार फिर से निशाना बनाया है। इस बार चोरों ने एक फौजी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां से करीब 8.5 हजार कैश सहित तीन से चार लाख रूपये मूल्य की ज्वेलरी की चोरी कर ली गई है। पीड़ित गृह स्वामी की पहचान शहर के मधुबनी थाना के सुखनगर लॉ कालेज के समीप रहने वाले माधव कुमार मिश्र के रूप में हुई है। वे जालंधर में आर्मी में पोस्टेड हैं। बताया जा रहा है कि दीपावली के एक दिन पहले उनके परिवार के सदस्य घर में ताला लगाकर सुपौल जिले के राजेश्वरी स्थित उनके पैतृक गांव चले गए थे। घर की चाबी एक पड़ोसी को दे दी गई थी। छठ की छुट्टी में जब फौजी अपने घर आए तो देखा कि मेन गेट का ताला लगा हुआ था। अंदर एक ग्रिल का ताला कटा हुआ था। सभी कमरे के दरवाज...