कन्नौज, मई 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे के बिधूना रोड स्थित फौजी के बंद पड़े घर में चोरों ने बीती रात मेन दरवाजे के कुंडे व ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात समेत 40 हजार रुपये की नगदी पार कर दी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। पीडि़त ने थाने में चोरी की तहरीर दी है। कस्बे के बिधूना रोड स्थित फौजी विनोद कुमार पाल पुत्र रामकिशन मंगलवार की रात अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला डालकर खडिऩी चौकी के गांव ककरैया अपनी भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बुधवार की सुबह जब वह घर लौटे, तो देखा मेन गेट का ताला व कुंडा टूटा पड़ा है। घर के अंदर अलमारी व बक्शे खुले पड़े थे, पूरा सामान बिखरा पड़ा था। यह नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए। विनोद ने मामले की सूचना पुलिस को दी। विनोद ने बताया कि...