बलिया, जुलाई 17 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र के बगल में बंद घर की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। असम राइफल में कार्यरत असगर अली का मकान सुखपुरा-बांसडीह मुख्य मार्ग पर सुखपुरा उपकेंद्र के पास है। उनका पुत्र भी कानपुर गन फैक्ट्री में नौकरी करता है। घर में असगर की पत्नी अकेले रहती हैं। उनका इलाज कानपुर में चल रहा है। तीन दिन पहले ही वह कानपुर गई थीं। खाली घर का फायदा उठाते हुए चोर ग्रिल तोड़कर घर में घुस गए और पीड़ित के अनुसार उसमें रखे करीब चार लाख के जेवर, 62 हजार नकदी, एलईडी, दो सूटकेस उठा ले गए। चोर सीसीटीवी कैमरा और उसकी सीडीआर भी उठा ले गए हैं। गुरुवार की सुबह घटना की सूचनना किसी ने गांव मे रह रहे असगर के छोटे भाई हयात अली को दी। हयात की सूचना पर पीआरवी प...