बस्ती, मार्च 17 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के खुशहालगंज निवासी फौजी अनूप का शव तीसरे दिन को सरयू नदी से बरामद कर लिया गया। होली के दिन स्नान करते समय नदी की तेज धारा में वह लापता हो गए थे। एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर करीब एक बजे घटनास्थल से करीब 800 मीटर दूर शव को खोज निकाला। शव‌ मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। राजपूत बटालियन के अधिकारी भी रविवार की दुबौलिया पहुंचे। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद दुबौलिया के रामलीला मैदान में पार्थिव शरीर को राजपूत बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने सलामी दी। गोरखपुर से दुबौलिया पहुंची 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने सरयू नदी में तीन मोटर बोर्ड की सहायता से खोजी अभियान शुरू किया। शनिवार को ही पहुंची एसडीआरएफ की टीम भी लगातार सर्च अभियान में लगी रही और घटनास्थल स...