चंदौली, सितम्बर 12 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार चौकी अर्न्तगत महेसुआ गांव में चोरों ने फौजी के घर में घुसकर पांच हजार नगदी सहित दो लाख के आभूषण और कपड़े चोरी कर लिए। गुरुवार की सुबह नींद खुलने पर घर का ताला टूटा देखकर परिजन हैरान हो गये। परिजनों नेकोतवाली में चोरी होने की तहरीर दी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गयी है। महेसुआ गांव निवासी स्व. राधेश्याम यादव के दो पुत्र घनश्याम यादव और संघर्ष यादव हैं। बड़ा पुत्र घनश्याम छत्तीसगढ़ में ठेकेदारी करता है। वही दूसरा पुत्र संघर्ष यादव सेना का जवान है। जो चंडीगढ़ वेर्स्टन कमांड हेड क्वाटर में तैनात है। घर पर संघर्ष यादव की पत्नी पूनम और उसकी मां राधिक और दो बच्चे हर्षित और पुत्री अर्पिता छत पर दादी और मां के साथ सो रही थी। बुधवार की देर रात चो...