प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- फौजी विवेक सिंह की हत्या के मामले में पुलिस की तफ्तीश में दो और आरोपियों के नाम सामने आए हैं। हत्याकांड में करछना पुलिस पहले ही एक पुलिसकर्मी, सैन्यकर्मी व अधिवक्ता समेत पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अब दो अन्य आरोपी गगन तिवारी और काली यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व एसओजी की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वहीं, दो दिन पहले ही डीसीपी यमुनानगर ने करछना थाना के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है। धरवारा निवासी सेना के जवान 28 वर्षीय विवेक सिंह चचेरी बहन की शादी में छुट्टी पर घर आए थे। 29 नवंबर की देर रात धरवारा मोड़ के पास बारात से लौट रहे स्कॉर्पियो सवार युवकों ने विवेक की कार के ओवरटेक को लेकर विवाद के बाद जानलेवा हमला कर दिया था। घायल विवेक सिंह की एक...