फिरोजाबाद, अगस्त 24 -- शिकोहाबाद-मैनपुरी रोड स्थित पंजाब बैंक के एटीएम से धन निकासी को आए एक युवक को एटीएम से फ्रॉड करने वालों ने ठगने का प्रयास किया लेकिन फौजी की सजगता से एक ठग को दबोच लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। भीड़ ने आरोपी को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की तलाशी में पीड़ित के द्वारा निकाले गए हजारों रुपए की नगदी बरामद हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने पकड़े आरोपी का नाम सूरज प्रकाश पुत्र शौकीलाल निवासी चौरंगाहार थाना बाह जिला आगरा बताया। पुलिस को आरोपी के पास से एक एटीएम कार्ड, एक काले रंग की प्लास्टिक प्लेट, 11 हजार रूपये बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...