पीलीभीत, दिसम्बर 16 -- पूरनपुर। दिल का दौरा पडने से मौत के बाद जब फौजी का शव आसाम से लाया गया तो हर किसी की आंख नम हो गई। राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। गांव के अलावा आसपास के लोगों ने सैनिक को अंतिम विदाई दी तो आर्मी के अफसरों ने भी अपने साथी को नम आंखों से अंतिम सलामी दी। थाना हजारा क्षेत्र के गांव सिद्धनगर निवासी मनीष कुमार भारती उर्फ जितेंद्र का असम में तैनाती के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जैसे ही उनके निधन की खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मनीष कुमार भारती का शव सोमवार की सुबह गांव पहुंचा तो देखने वालों की भीड लग गई। शव को देखकर जहां पिता की आंखे भर आईं तो पत्नी बेसुध होकर गिर पडी। सुबह गमगीन माहोल में सैनिक की राजकीय सम्मान के साथ शव यात्रा निकाल...