फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- कायमगंज, संवाददाता टिलियां मुडौल गांव के मार्ग में फौजी के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसे फोन पर बुलाकर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर घायल किया गया। नगर के मोहल्ला गंगादरवाजा कूंचा निवासी रोहित कुमार पाठक कहना है कि 22 अक्टूबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे राकेश उर्फ भूरा निवासी टिलियां मुडौल के फोन से उसके बेटे मोहित यादव ने कॉल कर बातचीत की और टिलियां मुडौल बुलाया। रोहित अपने साथी प्रमोद यादव के साथ कार से वहां पहुंचे, तो मौके पर सुधांशु पांडेय, उसका भाई सत्यांश पांडेय निवासी अहमदगंज, राकेश यादव उर्फ भूरा और मोहित यादव सहित कुछ अज्ञात लोग मौजूद थे। पीड़ित के अनुसार, सभी आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए ल...