मेरठ, सितम्बर 21 -- ईशापुरम कॉलोनी में फौजी की पत्नी से चेन लूटने का मामला फर्जी निकला। घर में चेन खो जाने पर महिला ने परिजनों से डरकर लूट की झूठी कहानी बता दी। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के बाद मामला फर्जी निकला। ईशापुरम कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सतेन्द्र पाल सिंह सेना में हैं। उनकी पत्नी संध्या ने दो दिन पूर्व पुलिस को बताया कि वह घर से मार्केट जा रही थी तभी बदमाशों ने उनकी आंखों में स्प्रे छिड़कते हुए गले में पहनी सोने की चेन लूट ली। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह और गंगानगर पुलिस ने पीड़ित महिला से जानकारी ली। पुलिस ने महिला द्वारा बताए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो चेन लूट का मामला फर्जी निकला। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी चेन घर में गिर गई थी। परिजनों के डर से उसने लूट की कहानी...