हरदोई, अगस्त 18 -- हरदोई। लखनऊ रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के आवास के पास एक गली में फौजी की पत्नी से सोने की चेन छीनने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जल्द पूरे प्रकरण का जल्द ही खुलासा करने का पुलिस दावा कर रही है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया, रविवार की शाम को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी फौजी अभिषेक शुक्ला की पत्नी आरती शुक्ला की ओर से तहरीर मिली थी। शनिवार की शाम को घर के बाहर खड़ी थी। तभी नकाबपोश बाइक सवार उनके पास आए और गले से चेन खींचकर फरार हो गए। आरती ने बदमाशों को चेन छीनकर भागता देख शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर कुछ दूरी पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के यहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि से पहले बदमाश मौके से भाग...