बिजनौर, अगस्त 14 -- क्षेत्र के गांव गोहावर में गृह क्लेश के चलते महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने फौजी पति समेत चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पति संदीप भारतीय सेना में फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात है। सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह ने बताया कि मामले में चार के खिलाफ दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मुरादाबाद हाईवे पर गांव गोहावर जैत निवासी संदीप कुमार भारतीय सेना में सेवारत हैं और फिलहाल जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। संदीप अपने परिवार के साथ स्योहारा मार्ग स्थित मौहल्ला रामनगर में किराए के मकान में रहता है। परिजनों के अनुसार संदीप 25 जुलाई को छुट्टी पर आया था, जिसे बुधवार को अपनी ड्यूटी पर लौटना था। बुधवार सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई...