बागपत, अगस्त 27 -- सेवानिवृत्ति फौजी की कृषि भूमि पर खड़ी धान फसल को नष्ट करने का प्रयास करने और जान से मारने की धमकी देने का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं। मुकदमा फौजी की पत्नी ने दर्ज कराया हैं। ढिकौली गांव का रहने वाला आदेश सेवानिवृत्त फौजी हैं। फिलहाल में वह पुलिस की ट्रेनिंग कर रहा हैं। आदेश ने पिछले दिनों महरमपुर मौजे में खसरा संख्या 233 की 08433 हेक्टर कृषि भूमि खरीदे थी। उसी पर उसने धान फसल बो रखी हैं। उसकी पत्नी का आरोप है कि पति के ट्रेनिंग पर होने के कारण वह ही फसल की देखभाल कर रही हैं। गांव के ही तीन दबंग उनकी कृषि भूमि को हथियाना चाहते हैं। उन्होंने उनके खेत की मेड को भी काट दिया हैं। जिससे खेत में पानी न रुकने के कारण उनकी फसल सूखकर नष्ट होती जा रही हैं। उसने डोल काटने का विरोध किया तो उसे जान से मार देने की धमकी दी गई। कोतवा...