मुंगेर, नवम्बर 10 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गंगटा थानाक्षेत्र अंतर्गत रायपुरा गांव स्थित मायके में रह रही एक फौजी की पत्नी सुलोचना देवी शुक्रवार को अपने पुत्र एवं पुत्री के साथ घर से बाजार के लिए निकली, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। तीनों के घर वापस नहीं लौटने पर मायके वालों ने खोजबीन शुरू की। पता नहीं चलने पर सुलोचना देवी की मां शांति देवी ने गंगटा थाना में बेटी, नाती एवं नतनी के लापता होने को लेकर आवेदन दिया। सुलोचना देवी के भाई अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बहन अपने दोनों बच्चों के साथ घर से बाजार के लिए निकली थी। देर शाम होने के बावजूद नहीं लौटने पर खोज में प्रारंभ की गई। इसकी जानकारी फौजी जीजा को भी दी गई। शनिवार को तीनों के लापता रहने को लेकर थाना में आवेदन दिया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को बहन के मोबाइल का लोकेशन नवादा...