बलिया, अक्टूबर 8 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सोनाडीह निवासी सेना के जवान की पश्चिम बंगाल में सड़क हादसे में मौत हो गई। बुधवार को तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पैतृक आवास सोनाडीह पहुंचा तो शोक छा गया। पूरे सैनिक सम्मान के साथ सरयू तट पर जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोनाडीह निवासी हृदय नारायण यादव के पुत्र 30 वर्षीय अनूप यादव वर्ष 2014 मे भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। इस समय वह बागडोगरा सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में ड्यूटी पर थे। बताया जाता है कि रविवार को अनूप अपने पांच वर्षीय पुत्र आरव के साथ बाइक से निकले थे। इस बीच अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे अनूप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना उभांव पुलिस के माध्यम से परिजनों को दी गई। बुधवार को जवान का पार्थिव शरीर पहु...