प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एक एक्सप्रेस ट्रेन की वातानुकूलित श्रेणी की बोगी में फौजियों से दुर्व्यवहार के मामले में नया खुलासा हुआ है। उत्तर मध्य रेलवे ने इसकी जांच कराई तो पता चला कि फौजियों से बेरुखी दिखाने वाला टीटीई नहीं, बल्कि एक यात्री था जो सैनिकों को एसी बोगी से बाहर जाने के लिए कह रहा था। उसका वीडियो वायरल होने पर जांच की गई तो सच्चाई सामने आई। इसके बाद रेलवे के अफसरों ने भी राहत की सांस ली। एक्सप्रेस ट्रेन में बीते मंगलवार को कानपुर और फतेहपुर स्टेशन से करीब 35 जवान ड्यूटी पर जाने के लिए वातानुकूलित श्रेणी की बोगी में चढ़े थे। कानपुर से रेलवे का स्टॉफ इसी ट्रेन में चढ़ा था। इस दौरान कुछ यात्रियों ने फौजियों को दूसरी बोगी में जाने के लिए कहा लेकिन कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया। इस बीच एक यात्री उत्तेजित ह...