बलिया, अप्रैल 25 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा की ट्रैफिक व्यवस्था सम्भल रहे होमगार्ड के जवान को बोलेरो सवार कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में होमगार्ड के जवान की तहरीर पर पुलिस ने दो फौजियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम ने दबिश भी दी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। पुलिस के अनुसार डूमरिया निवासी होमगार्ड के जवान रामायन वर्मा बुधवार की शाम कस्बा में ट्रैफिक व्यवस्था सम्भाल रहे थे। इसी बीच रोक के भटवलिया-बाजार मार्ग पर रोक के बावजूद बोलेरो लेकर कुछ लोग गलत दिशा से आ रहे थे। रामायन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बोलेरो सवार दो लोगों ने उनका ही डंडा छीनकर हमला कर दिया। इस घटना में वह जख्मी हो गये। मामले की सूचना पाकर जब तक पुलिस के जवान पहुंचे हमलावर फरार हो चुके थे। हालांकि छानबीन के...