नई दिल्ली, मार्च 18 -- बिना संसाधनों के कठिन परिश्रम और प्रतिभा के बल पर भी सफलता पाई जा सकती है। ऐसा कर दिखाया है यूपी के हरदोई जिले में बाबरपुर गांव के पांच नौजवानों ने। इन सभी ने एकसाथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पास की। युवाओं ने माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया है। इनकी सफलता पर पूरा गांव जश्न मना रहा है। इनकी सफलता पर गांव वाले इनके घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं। पूरे इलाके खुशियां छाई हैं। गांव बाबरपुर वैसे तो फौजियों का गांव कहा जाता है। इस गांव में 86 सैनिक चयनित हुए हैं। इसमें से 45 युवा वर्तमान में अपनी सेवाएं सेना में दे रहे हैं। अब पुलिस में पांच युवाओं का नाम आने से गांव के लोग काफी खुश हैं। गुरुवार को कट ऑफ मेरिट जारी होने के बाद गांव में खुशियां छा गईं। मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले इन युवाओं ने अपने जुनून औ...