भागलपुर, फरवरी 12 -- प्रखंड के फौजदारी हाजीपुर तक सड़क निर्माण में फौजदारी के पास अंडरपास निर्माण को लेकर पूजा पाठ के साथ मंगलवार को शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुखिया दयावती देवी, पार्षद कैलाश यादव, सुधांशु यादव, देव कुमार यादव आदि ने पूजा कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। लोगों ने कहा कि हमारा संघर्ष, हमारी मेहनत रंग लायी और निर्माण कंपनी ने हमारी बात मानी और हमें अंडरपास मिला। कहा, यह दियारा क्षेत्र है। उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दियारा के दर्जनों गांवों का संपर्क मार्ग है। वहां उपस्थित फोरलेन के लाइजनिंग ऑफिसर डीपी सिंह ने बताया, उनके इस मांग के कारण काफी दिनों तक निर्माण कार्य बाधित भी रहा। जबकि उक्त अंडरपास किलोमीटर संख्या 192/600 में बनेगा, जो सात मीटर चौड़ा और साढ़े तीन मीटर ऊंचा होगा।

हिं...