दुमका, जुलाई 10 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में आषाढ़ मास के शुक्ल चतुर्दशी तिथि पर बुधवार को कांवरिया श्रद्धालुओं की भीड़ से सावन जैसा नजारा दिखा। रिमझिम फुहारों के बीच दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर जुटी रही। मंदिर प्रांगण में फौजदारी बाबा की आरती करते और मनौतिया मांगते भोलेनाथ के भक्त श्रद्धा और भक्ति में डूबे दिखाई दिए। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के उपलक्ष्य पर भक्तों ने भोलेनाथ की स्पर्श पूजा कर सुख समृद्धि और परिजनों के लिए अभीष्ट कामनाएं की। मंदिर सूत्रों के अनुसार चतुर्दशी पर देर शाम तक करीब 45 हजार से अधिक भक्तों ने पूजा अर्चना किया। इधर बासुकीनाथ के पुरोहितों ने बताया कि आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के मौके पर भक्तों ने गठबंधन, ध्वजारोहण, शांति पूजन और जप अनुष्ठान सहित विभिन्न कामनाओं को...