पीलीभीत, जून 29 -- बीसलपुर। मोहल्ला दुबे में महिला को पीटकर घायल कर दिया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर के मोहल्ला दुबे निवासी ईश्वरवती पत्नी प्रमोद कुमार राजपूत ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि शाम 7 बजे मोहल्ले के ही कुछ लोग उसके साथ गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर मारपीट की। बचाने आया उसके पुत्र गौरव को भी पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी राजकुमार, भगवानदास, अजय व विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर मीरपुर वाहनपुर के पप्पू ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि सुबह 6 बजे उसके बच्चे पड़ोसी मुकेश के बच्चों के साथ खेल रहे थे तभी कहासुनी हो गयी थी। इसी बात को लेकर उसे व उसकी पत्नी को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी मुकेश, पिंटू, राजेश, ...