सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- सीतामढ़ी। जिले में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की फौकानिया व मौलवी परीक्षा 2026 के सफल संचालन व केन्द्र निर्धारण को लेकर मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के विमर्श कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में डीएम रिची पांडेय ने केन्द्र निर्धारण समेत परीक्षा संचालन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं जिले की शैक्षणिक प्रतिष्ठा से जुड़ी होती हैं। इसलिए परीक्षा केंद्रों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है। सभी केंद्रों पर निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फौकानिया परीक्षा 2026 के लिए जिले में 13 पर...