अमरोहा, अक्टूबर 14 -- अमरोहा। जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव फौंदापुर सिहाली में बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच सोमवार को स्वास्थ्य विभाग स्तर से गांव में शिविर लगाकर मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांचें की गईं। इसमें बुखार के एक मरीज की जांच में डेंगू की प्रारंभिक एनएस-1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई। मरीज का सैंपल लेकर डेंगू की पुष्टि के लिए लैब को भेजते हुए गांव में मच्छरनाशक गतिविधियां संचालित की गईं। गांव में बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या और बीते कुछ दिनों में दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सोमवार को सीएमओ डा़ सत्यपाल सिंह के निर्देश पर गांव में टीम भेजकर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें बुखार के 50 से ज्यादा मरीजों की विभिन्न जांचें की गईं। जांच में केवल एक मरीज की डेंगू की प्रारंभिक एनएस-1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई। व...