रांची, जुलाई 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। फारेस्ट ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (फोवा) की ओर से रविवार को पलाश सभागार में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विशाखा वर्मा को सावन क्वीन चुना गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में फोवा की सदस्यों ने सावन के झूले का आनंद लिया। इसके अलावा नृत्य, संगीत के रंगारंग कार्यक्रम एवं मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया। विभिन्न डिजाइनों की मेहंदी एवं पारंपरिक लिबासों में सुसज्जित फोवा सदस्याएं आयोजन की शोभा बढ़ा रही थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...