नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- 23 सितंबर से शुरू हो रही Flipkart Big Billion Days Sale में अलग-अलग ब्रांड्स के स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। अगर आप फ्लिप फोल्ड फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में आपके लिए बहुत कुछ है। फ्लिपकार्ट ने फ्लिप फोल्ड फोन्स पर मिलने वाली डील्स का खुलासा कर दिया है। देखें आपके बजट में कौन सा बेस्ट रहेगा..Infinix Zero Flip 5G फ्लिपकार्ट ने खुलासा कर दिया है कि सेल में इंफिनिक्स का यह फ्लिप फोल्ड फोन 37,749 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि भारत में लॉन्च के समय इसके एकमात्र 8+512GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये थी। इस फोन में 6.9 इंच का मेन एमोलेड डिस्प्ले और 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट से लैस है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे हैं। सेल्फी...