कटिहार, जून 8 -- मनिहारी, नि स शनिवार की रात नारायणपुर पूर्णिया-फोरलेन सड़क के नारायणपुर बौलिया गुमटी के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पांच लोगों को रौंद डाला। जिसमे 32 वर्षीय गोपाल मुर्मू की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। अन्य चार लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कालेज कटिहार में चल रहा है। घायलों में मो अफरोज पूर्णिया, रंजीत कुमार,दीनबंधु तल्लु मुर्मू वाणीपुर के रहने वाले हैं। घटना शनिवार की 11.30 बजे के आस पास की है। सूचना पर पहुंची मनिहारी थाने की पुलिस ने स्कॉर्पियों को जब्त कर लिया। जबकि चालक फरार है। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि इस मामले में स्कॉर्पियों चालक की पहचान की जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क किनारे ट्रैक्टर का बना रहे थे पंचर, हुआ हादसा घायलों ने बताया कि मृतक गोपाल मुर्मू सहित स...