कटिहार, जून 29 -- फलका, एक संवाददाता बीते 24 जून को पोठिया थाना क्षेत्र के मघेली रेलवे ढाला के समीप विषनीचक पूर्वी चांदपुर निवासी विकास पंडित को बदमाशों द्वारा गोली मारकर जख्मी करने की मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। मामले में पोठिया पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना का मुख्य साजिशकर्ता जख्मी युवक की पहली पत्नी का प्रेमी ही बताया जाता है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष विवेक कुमार बताया कि आरोपी रंजीत कुमार उर्फ एतवारी राम विषनीचक चांदपुर निवासी गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। इसलिए पड़ोस के जख्मी विकास कुमार ने भी आरोपी को करीब दो वर्ष पूर्व अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए बोला था। जिसके बाद आरोपी जख्मी के घर जाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगा। इसी दौरान आरोपी का विकास की पत्नी से प्रे...