कटिहार, नवम्बर 24 -- फलका, एक संवाददाता स्टेट हाइवे-77 सड़क मार्ग पर बीते चौबीस घंटे में दो लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो कर काल के गाल में समा गए हैं।वहीं कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद लोग ना ही तेज गति से वाहन चलाने से बाज आ रहे हैं और न ही बाइक चालक हेलमेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।अधिकांश दुर्घटनाएं तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण घटित हो रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों में बगैर ड्राइविंग लाइसेंस धारक चालक एवं नाबालिग चालकों द्वारा धड़ल्ले से ऑटो, बाइक,ई-रिक्शा,ट्रैक्टर आदि वाहनों का परिचालन किया जाता है।जिस कारण आये दिन सड़क दुर्घटना घटित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। शनिवार की रात 10.20 बजे सड़क हादसे में एक की मौत हुई तो वहीं रविवार करीब 11 बजे सड़क हादसे में ए...