कटिहार, जुलाई 5 -- कटिहार । मुफ्फसिल थाना क्षेत्र धीरज हत्याकांड में शामिल पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण तीन अभियुक्त कटिहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि 29 जून की रात्रि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत धीरज कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ में मृतक की पत्नी काजल कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड में आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी 07 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। इस हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक - सह - अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 अभिजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन करते हुए हत्याकांड में संलिप्त प्राथमिकी व अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश द...