बागपत, जून 24 -- शिवानी के शव के अवशेष पुलिस ने गोताखोरों की मदद से यमुना से खोज निकाले। इसके बाद उन्हें एकत्र कर पुलिस ने डीएनए जांच के लिए भेज दिया है। दअरसल, लुहारी गांव की रहने वाली शिवानी का पड़ोस में रहने वाले दूसरी जाति के युवक अंकित से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने छुपकर कोर्ट मैरिज कर ली थी। शिवानी के परिजन इसका विरोध कर रहे थे,लेकिन शिवानी अंकित के साथ रहने की जिद कर रही थी। इस पर शिवानी के परिजनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। उन्होंने शिवानी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को गाड़ी में डालकर यमुना किनारे ले गए। वहां पर उसके शव को जला कर उसके अवशेष यमुना में बहा दिए। अंकित को जानकारी होने पर उसने पुलिस को सूचना कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर शिवानी के कपड़े बरामद किए। पुलिस ने कपड़े अपने कब्जे में लिए। उन...