बागपत, अक्टूबर 2 -- बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में अपनी सुसराल आये युवक की मौत मामले में परिजनों ने थाने पहुँचकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों ने छह लोगो के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मेरठ के शेरगढ़ी निवासी 25 वर्षीय विनीत बुधवार को अपनी पत्नी को लेने के लिये बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में मां के साथ आया था। शाम के समय उसकी संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने सुसराल वालो पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। गुरुवार को मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे और शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों की मांग थी कि पहले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उसके बाद परिजन बालैन...