बागपत, जून 18 -- किसानों के खेतों की मिट्टी समतल करा रहे युवकों पर रंगदारी न देने पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अभी तक पुलिस पकड से दूर है पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के कोई प्रयास नहीं कर रही है। जबकि खुले घूम रहे आरोपी उनकी हत्या कर सकते है। पीड़ितों ने एसपी से फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कराए जाने की मांग की है। काठा गांव निवासी लखविन्द्र ने चार दिन पहले बागपत कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि वह अपने साथी विक्की के साथ खेतों को समतल करने का कार्य ट्रेक्टर और जेसीबी मशीन से करता है। वर्तमान में उन्होंने सांकरौद निवासी किसान महेश और पाली निवासी किसान विक्रम प्रताप के खेतों को समतल करने का ठेका लिया हुआ है। आरोप लगाया कि कपिल उर्फ शेरसिंह निवासी पुराना कस्वा बागपत और जितेन्द्र उर्फ जित्तू निवासी अहेडा ...