बागपत, मई 22 -- प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह की बागपत में जड़े गहरी है। प्रदेश में कहीं पर भी सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े जाए। उनमें एक या दो नाम बागपत का भी जुड़ ही जाता है। यहां से पूर्व में भी सोल्वर गैंग के सदस्यों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था। देहरादून में आयोजित हुई नवोदय विद्यालय की नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती परीक्षा में बागपत के सॉल्वर पकड़े गए। यह पहला मामला नहीं है,जिसमें किसी प्रतियोगिता परीक्षा में बागपत के सॉल्वर ना जुड़े हो। इससे पूर्व भी कई मामले सामने आ चुके है। लेखपाल भर्ती परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने अलग-अलग जगहों से 21 सॉल्वर को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए युवकों में एक छपरौली निवासी भी पकड़ा गया था, जबकि बड़ौत क्षेत्र का रहने वाला मास्टरमाइंड फ़रार बताया हो गया था। मुरादाबाद से लेखपाल मुख्य परीक्षा में एसटी...