बागपत, अगस्त 30 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के फैजपुर निनाना गांव में युवक आकाश के हत्यारोपी सैलून संचालक सद्दाम को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। उधर, हिरासत में लिए गए राहुल और अंकित को उनके परिजनों के सुपुर्द करते हुए घर भेजा गया। जेल जाने से पहले सद्दाम ने अपने बयान फिर बदल दिए। उसने पत्नी से प्रेम संबंध होने के शक में हत्या करना बताया। पुलिस ने उसकी पत्नी से भी पूछताछ की। फैजपुर निनाना गांव निवासी अनुसूचित जाति के आकाश की बुधवार रात हत्या कर शव ज्वार के खेत में फेंक दिया गया था। मृतक के भाई बिट्टू ने गांव के ही सद्दाम, गौरव, अंकित, प्रधान के जेठ रोहित, राशिद और तीन अज्ञात युवकों पर घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। उसके बयानों के आधार पर अंकित और...