बागपत, जून 14 -- थाना क्षेत्र के बड़ावद गांव के जंगल में गत दिन ट्यूबवेल पर गोली लगने से घायल हुए सचिन पुत्र विनय को गंभीर हालत में बड़ौत अस्पताल से दिल्ली के लिए रेफर किया गया हैं। जंगल में गुरुवार की शाम चार युवक एक ट्यूवेल पर नहा रहे थे साथ ही वह शराब भी पी रहे थे। इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी झगड़ा हो गया। तो एक एक युवक ने सचिन पर तमंचा तानकर फायर कर दिया। माथे पर आंख के पास गोली लगने से वह घायल हो गया, उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। परिजनों ने उसे बड़ौत के आस्था अस्पताल में भर्ती कराया। यहॉ से चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली आंखों के अस्पताल में रेफर किया हैं। घटना के बाद हमलावर युवक भी फरार हैं। पुलिस घटना की गहनता से जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नही आयी हैं तहरीर ...