मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, वरीय संवाददाता। राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को मुंगेर से भागलपुर के सबौर स्थित फरका तक गंगा किनारे बनने वाले फोर लेन मरीन ड्राइव निर्माण की स्वीकृति दे दी है। करीब 9970 करोड़ रुपए से बनने वाली इस परियोजना की स्वीकृति मिलने से मुंगेर के लोगों में खुशी छा गयी है। परियोजना के लिये कैबिनेट से राशि स्वीकृत होने पर खुशी जाहिर करते हुए मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि फोर लेन मरीन ड्राइव मुंगेर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले में लगभग 30 मीटर चौड़ी और 42 किलोमीटर बनने वाली सड़क निर्माण की जायेगी। इसके लिये उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से इस योजना को स्वीकृति मिली है। तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौध...