जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि भुइयांडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी (एनएच-33) तक स्वर्णरेखा नदी पर प्रस्तावित फोर लेन पुल और पहुंच पथ योजना को लेकर पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को तथ्य स्पष्ट करना चाहिए, ताकि भ्रम न फैले। उन्होंने कहा कि यह कोई नई योजना नहीं है और न ही जमशेदपुर के लिए कोई नई सौगात। साथ ही 10 दिन में कार्य शुरू होने की बात भी तथ्यों के विपरीत है। राय ने बताया कि इस परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास 4 अक्तूबर 2024 को मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है। उस समय लिट्टी चौक में आयोजित कार्यक्रम में वे स्वयं उपस्थित थे। शिलान्यास के तुरंत बाद सीमांकन का कार्य शुरू भी हो गया था। विधायक ने बताया कि पुल के मूल डिजाइन की समीक्षा के दौरान तकनीकी व्यावहारिकता के आधार पर उसमें बदलाव आवश्यक पाया गया। न...