बलिया, अगस्त 11 -- बलिया, संवाददाता। बलिया-बांसडीह फोरलेन मुख्य सड़क पर शहर के क़ृषि मंडी के सामने सोमवार को बरसात के बाद नाला का पानी सड़क पर बहने से आवागमन की दिक्कत बढ़ गई है। बरसात और नाला का गंदा पानी सड़क पर बहने से गड्ढे बन गये हैं। इससे ई-रिक्शा, साइकिल और बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं। मुख्य सड़क पर दो माह से डिवाइडर तक पिच सड़क पर एक तरफ गंदा पानी बह रहा है। इसी के बीच से होकर प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही भी हो रही है। फिर भी समस्या के प्रति कोई गंभीर नहीं है। आसपास के लोगों के अनुसार परिखरा स्थित कुशवाहा कालोनी के सामने नाला का पानी पिछले दो माह से पूरब की पूरी सड़क पर लम्बी दूरी तक बह रहा है। गंदे पानी की सड़ांध से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। अगल-बगल की कई कालोनी के लोगों के साथ ही सड़क से आने-जाने वाले लोग...