चाईबासा, दिसम्बर 4 -- मझगांव, संवाददाता। झारखंड सरकार द्वारा वितरण की जा रही फोर जी ई पॉस मशीन में अंगूठा लगाते ही राशन कार्डधारी लाभुकों का ई-केवाईसी ऑटोमेटिक अपडेट हो जाएगा। यह बातें कुमारडुंगी प्रखंड कार्यालय में कुमारडुंगी व मझगांव प्रखंड के राशन डीलरों को फोर जी ई पॉस मशीन वितरण करते हुए विधायक निरल पूर्ति ने कहा। विधायक ने कहा कि खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा पूरे राज्य में फोर जी ई पॉस मशीन का वितरण कर रही है। इससे जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को राशन वितरण करने में सुविधा होगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लाभुकों को राशन लेने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिले में लगभग चार लाख राशन कार्डधारी का ई-केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है, ऐसे में उनका राशन कार्ड से नाम काटने का संभावना व्यक्त किया जा रहा है। लेकिन झारखंड सरकार के...